तजा खबर

संघर्ष मोर्चा का एक दिवसीय धरना 20 अगस्त को

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा के बैनरतले आगामी 20 अगस्त को इस्माइलपुर रेलवे स्टेशन मैदान में विशाल एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है। धरना में अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव व काराकाट के सांसद का० राजाराम सिंह एवं औरंगाबाद के सांसद व लोकसभा में राजद संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा भी सिरकत करेंगे वहीं हजारों किसानों को भी धरना में शामिल होने का दावा संघर्ष समिति के नेताओं ने किया है। धरना को सफल बनाने हेतु संघर्ष समिति द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी किया जा रहा है। इस संबंध में संघर्ष समिति द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि इस्माईलपुर में अंगरा शाखा नहर पर रेल पुल 211R.Dपर C.R गेट बनवाकर अवैध दीवार को तोड़ने एवं उतर कोयल नहर से गोह, कोंच, टेकारी सहित सभी 11 प्रखंडों में उतर कोयल नहर से किसान के खेतों में पानी पहुंचाने आदि सवालों पर एक दिवसीय धरना आगामी 20 अगस्त को आहुत किया गया है।