अम्बा ( औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
अम्बा थाना क्षेत्र के दधपा में शहिद सुजीत मेहता का द्वितीय सहादत दिवस मनाया जायेगा। इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आम लोगों से आह्वान सुजीत मेहता के धर्म पत्नी व पूर्व जिला परिषद
सदस्य सुमन मेहता ने करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का अपील की है। साथ ही स्थानीय गणमान्य लोगों व उनके चहेते को आमंत्रित भी किया जा रहा है। बताते चलें कि 5 अगस्त 2022 को ही अम्बा बाजार से घर जाने के क्रम में नबीनगर रोड़ स्थित नदी पुल के पास पूर्व से घात लगाए दिन के उजाले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।