तजा खबर

राजद नेता मातृ शोक

अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

अम्बा थाना क्षेत्र के बीरजपुर निवासी सह राजद नेता नागेसर यादव के माता राजमनी देवी पति स्व०शिव यादव के निधन मंगलवार को देर शाम होने की खबर प्राप्त हुई है। वे काफी उमरदराज थे तथा लम्बे समय से अस्वस्थ रह रहे थे। उनके

निधन से परिजन शोकाकुल व दुखी हैं। निधन के समाचार मिलते ही ग्रामीणों व उनके शुभचिंतकों ने भी दिवंगत आत्मा को अंतिम दर्शन किये तथा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।