मदनपुर से सुनील सिंह की रिर्पोट
देश संविधान एवं कानून से चलता है। सभी को आपसी भाईचारा के साथ रहने एवं जीनें का बराबर का हक है। मेरे अधिकार एवं कार्य क्षेत्र में आम जन भय मुक्त एवं शांति अमन के साथ रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयाशरत रहता है। मोहर्रम के समय रिवरियावाँ ग्राम में एक

घर के उपर फिलिसतीन का झंड़ा लगाये जानें की विडीयो खुब सोशल मिडिया पर वायरल होने की खवर की पुष्टि एवं अबतक की गई कारवाई के बारे में पुछे जानें पर उन्होंने बताया कि मुझे भी इसकी जानकारी प्राप्र हुई है कि रिवरियावां ग्राम में मुहरम के समय एक घर के उपर फिलिस्तीन का झंडा लगाया गया था। पुलिस अधिकारी इस काय में तत्परता से लगे हैं । विधि सम्मत कारवाई करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी शीघ्र ही की जायेगी ।