औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंगराही गांव निवासी व पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता द्वारा पौथु थाना में दिए गए आवेदन के आलोक में पुलिस जांच कर रही है।जांच में जो सही पाया जायेगा उसके अनुसार विधि अनुरुप कारवाई की जायेगी। उक्त जानकारी पौथु थानाध्यक्ष ने खबर सुप्रभात को बताते हुए जानकारी दी। उधर अधिवक्ता जितेन्द्र सागर ने बताया कि 11/07/2024 को आनलाइन आवेदन दिया है इसके पूर्व 15 जुन को भी आवेदन निबंधित डाक द्वारा दिया गया था। परन्तु अभी तक जांच कर उचित कार्रवाई नहीं किया गया है। उन्होने चिंता ब्यक्त करते हुए कहा कि विलम्ब से न्याय मृत हो जाता है और पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिल पाता है।