तजा खबर

औरंगाबाद में शांतिपूर्ण मुहर्रम जुलूस संपन्न

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मोहर्रम पर्व संपन्न जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम पुलिस प्रशासन मुस्तैद देव प्रखंड क्षेत्र के देव बाला पोखर बंधु बीघा, आनंदपुरा, चट्टी, बिषनूपुर,कंतरी, शेर मोहम्मद बीघा, जूड़ी बिघा वही अंबा थाना क्षेत्र के सिंघपुर, जीवा बीघा,लक्षण बिघा, नोडिहा, सलहना, तथा कुटुंबा थाना क्षेत्र के बंदूआ, सोनारखाप, मोरअली अन्य जगहों पर हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाए जाने वाला मोहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण तरीके से बुधवार को संपन्न हो गया इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया सिपडृ अखाड़ा के साथ जुलूस निकाला जहां मुस्लिम समुदाय के बच्चों नौजवानों व बुजुर्ग द्वारा परंपरागत हथियारों से एक से बढ़कर एक कर्तव्य दिखाए गए इस दौरान लोगों ने डंडा तलवार गड़ासा आदि से अपने-अपने करतब दिखाये जुलूस में शामिल लोग हजरत इमाम हुसैन की याद में या हसन या हुसैन या अली कर्बला दूर है जाना जरूर है आदि नारे लगा रहे थे वही जुलूस में काफी संख्या में भीड़ उमड़ी थी जुलूस में मुस्लिम व हिंदू समुदाय को एकता देखने को मिली जुलूस के दौरान देव थाना प्रशासन और अंबा थाना प्रशासन तत्पर रहा देव थाना प्रभारी विकास कुमार अपने दल बल के साथ विभिन्न क्षेत्रों के जुलूस में सुरक्षा के मधेनज कड़ी नजर बनाए रखे हुए थे।