तजा खबर

सांसद ने किया उत्तर कोयल नहर का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा ने उत्तर कोयल नहर का निरीक्षण 17जुलाई को किया। निरीक्षण की शुरुआत 103 R D से बिहार पोरसन में किया गया । मुख्य शाखा में कंक्रीट लाइनिंग कार्य को देखा गया । उसके बाद

निरीक्षण करते सांसद अभय कुशवाहा

पुल-पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए 211R D पर C R Gate निर्माण कार्य , जो अभी बंद है , का निरीक्षण किया गया । वहीं नहर में बनाए गए अवैध दीवार को भी देखा गया ,जो पानी के प्रवाह में मुख्य बाधक है । तत्पश्चात 281 R D ( सिरौंधा ) पर उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा , मगध द्वारा 54 दिनों तक चलाए गए धरना कार्यक्रम के फलस्वरूप कराए गए गाद उड़ाही कार्य और धरनार्थियों द्वारा लगाए गए शिलापट्ट का भी अवलोकन किया । उसके बाद जी० टी० रोड से नीचे चेईं नवादा कैनाल , कोटवारा कैनाल और अंगरा कैनाल का निरीक्षण किया।अंत में अंगरा कैनाल में 10 R D पर सोनबरसा गांव के पास धावा नदी पर बने पुल का निरीक्षण किया गया । जहां जो कमी दिखा , उसका निराकरण करने के लिए सांसद ने मौजूद कार्यपालक अभियंता को निर्देश भी दिए।। सांसद ने पदाधिकारीयों को साफ -साफ निर्देश दिया है कि 2023 में उत्तर कोयल नहर का पानी अंगरा कैनाल में सोनबरसा गांव तक पहुंच गया था , इसलिए 2024 में रेलवे लाइन पार कीजिए । इसी तरह से चेईं नवादा कैनाल , कोटवारा कैनाल और मुख्य शाखा में भी पानी आगे बढ़ाइए । इस दौरान जो दिक्कतें हैं उसे तुरंत दूर करने में लग जाइए । पदाधिकारीगण निर्देश पालन का पूर्ण भरोसा दिए हैं । मौके पर उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के सचिव और गुरारु उत्तरी के जिला पार्षद एवं भाकपा माले नेता साथी बालेश्वर प्रसाद यादव , मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुखिया एवं जिला पार्षद, गोह सह राजद नेता साथी नंदलाल सिंह , सिंचाई सृजन जल संसाधन विभाग , औरंगाबाद / गया के नोडल पदाधिकारी श्री अर्जून प्रसाद , नवीनगर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्री उमेश कुमार , औरंगाबाद प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्री अजय कुमार सिंह , मदनपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्री शिवबचन कुमार , गया प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्री रमेश कुमार , राजद नेता श्री सुबोध सिंह , श्री कुंडल वर्मा , कुंदन कुमार समेत बड़ी संख्या में नेता , कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।