केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार में आए दिन महिलाओं तथा नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना प्रकाश में आ रहा है। पिछले महीने औरंगाबाद जिले में चर्चित श्रेया कुमारी व कासमा थाना क्षेत्र में रफीगंज से काम कर घर लौट रही एक मजदूर महिला के साथ गैंगरेप का घटना आज भी चर्चा का विषय बना हुआ है। उक्त घटनाओं के चर्चा अभी थमा नहीं है कि भागलपुर जिला में एक 17 वर्षीय युवती को एयरपोर्ट मैदान में एक छोर पर घसीट कर कुछ मनचले द्वारा ले जाया गया और गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आ रहा है उसी तरह मोतीहारी जिले में छठा क्लास में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ दरिंदगी और हैवानियत के सभी सीमा पार करते हुए कुछ मनचले युवकों द्वारा गैंगरेप तब तक करते रहा जब तक दरिंदों को यह समझ नहीं आ गया कि नाबालिग का मौत हो गई। मौत होने के बाद मृत नाबालिग को 07 किलोमीटर दूर ले जाकर एक नदी में फेंक देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आ रहा है।