औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
वार्ड 16 में पिने पानी
के लिए आज़ भी हंगामा, स्थानीय निवासी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि वार्ड 16 अवस्थित महाबीर मंदिर के पास,लालिता प्रसाद रोड़, चौधरी गल्ली,भीतर बाजार में पीने के पानी को लेकर निवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, प्रेम सौहार्द से साथ रहने वाले लोगों में पानी के

लिए रोज बहस होती रहती है,इस समस्या को दूर करने में नगरपरिषद औरंगाबाद असफल साबित हो रही है अधिवक्ता ने बताया कि कई पुरखों से निवास कर रहे लोग अब पलायन को मजबूर होंगे।