औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
13 जुलाई को औरंगाबाद पुलिस के द्वारा अवैध खनन / ओवरलोडिंग परिवहन के विरुद्ध छापामारी के क्रम में अम्बा थाना अंतगर्त NH- 139 रिलायंस प्वाइंट दुकान के सामने से (02) दो अवैध स्टोन डस्ट लदे हाइवा ट्रक को जप्त/बरामद किया गया है साथ ही चालक 1. मदन महतो पिता

महेश महतो 2. रामाधार महतो पिता गणेश महतो दोनों ग्राम धनु बीघा थाना रिसियप जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है संदर्भ में विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही हैं औरंगाबाद पुलिस के द्वारा अवैध खनन/परिवहन तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध लगातार कड़ी करवाई की जा रही हैं।