तजा खबर

राजद नेता ने सांसद को दिया मांग पत्र , सिंचाई के लिए कराया ध्यानाकर्षण

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

विरजपुर निवासी व राजद नेता नागेश्वर यादव के नेतृत्व में औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा को आवेदन देकर क्षेत्र में सिंचाई समस्या का निदान कराने के लिए ध्यानाकर्षण कराया है। मांग पत्र में उल्लेख है कि उत्तर कोयल नहर के

जगई फाल से एक शाखा नहर निकाल कर हजारों एकड़ जमीन का सिंचाई कराया जा सकता है। जिससे कि रजपरसा, विरजपुर, जगदीशपुर, लेवावार, टीमल बिगहा, घुघी आदि दर्जनों गांव के हजारों एकड़ भूमि का सिंचाई समस्या का निदान हो जायेगा। किसानों के इस समस्या को सांसद ने गंभीरता पूर्वक सुना और आश्वासन दिया।