अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
भारतमाला परियोजना के तहत निर्माण होने वाले वाराणसी कोलकाता ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में प्रशासन की उपस्थिति में पीएनसी कंपनी ने बेनी गांव में निर्माण कार्य लगाया जिसे ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद कंपनी और प्रशासन को उलटें पांव वापस लौटना पड़ा।
बेनी गांव के किसानों तथा क्षेत्र में कार्यरत संयुक्त किसान के लोगों ने बताया कि अभी किसी किसान को भूमि का मुआवजा नहीं दिया गया पर कंपनी वाले जबरदस्ती धरातल पर काम लगा रहे हैं। गौरतलब है कि बेनी गांव में ही कंपनी वालों ने पिछले 14 जून को भी भारी पुलिस बल की उपस्थिति में काम लगाया था जिसे किसानों के भारी विरोध के बाद वापस लौटना पड़ा था। निर्माण स्थल पर उपस्थित बेनी गांव के स्थानीय किसान अशोक सिंह ने बताया कि अभी हमारी ना तो सारी जमीनों का नोटिस मिला है और ना मुआवजा इसके बावजूद जबरदस्ती हमारी जमीनों पर हमला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जबतक सरकार हमारी जमीनों का उचित मुआवजा नहीं दे देती है तबतक हम एक इंच भी जमीन नहीं देंगे चाहे इसके लिये हमें जान क्यों ना देना पड़े।
घटना स्थल पर उपस्थित किसान संगठन के नेता वशिष्ठ प्रसाद सिंह ने बताया कि इस योजना में केंद्र की सरकार और राज्य की सरकार मिलीभगत कर किसानों की जमीनों को हड़प कर जाना चाहती है। सरकार नें मालिक ग़ैरमजूरवा बकास्त भूमि का अभीतक नोटिस निर्गत नहीं की है जो सरकार के गंदे नियत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि यदि किसी बकास्त भूमि का लगान कोई किसान तीस या अधिक वर्षों से दे रहा है तब वह मुआवजे का पूर्ण हकदार है। इस आदेश के बाद भी राज्य और केंद्र सरकार की नीयत है कि वह भोले भाले किसानों का मुफ्त में जमीन हड़प ले।
प्रभावित किसान विकास सिंह ने कहा कि क्यों ना हमें सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़नी पड़े पर बिना उचित मुआवजा हम जमीन नहीं देंगे। उन्होंने सवाल किया कि संवैधानिक नियमों के अनुसार जबतक मुआवजा नहीं मिल जाता भूमि का अधिग्रहण नहीं हो सकता फिर सरकार क्यों हमारी जमीनों पर पुलिस प्रशासन को कंपनी का तीमारदारी करने भेज दे रही है।
इस मौके पर बलिया के किसान अभय सिंह, चिरैयाँटांड़ के राज कुमार सिंह ,अशोक सिंह,प्रमोदसिंह,रामजीवन सिंह, नारायण यादव, रामजी मेहता, धर्मेंद्र मेहता, अजय मेहता, बबलू सिंह, टिंकू सिंह, निखिल सिंह, जनेश्वर महतो, बैजनाथ सिंह, रमेश राम आदि उपस्थित थे।