तजा खबर

अधिकारियों से मिला किसानों का शिष्टमंडल , मिला आश्वासन

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा , मगध के अध्यक्ष ,पूर्व मुखिया व जिला पार्षद और राजद नेता नंदलाल सिंह , मोर्चा के सक्रिय सदस्य कृष्णा यादव , रिजवान कुरैशी , राम पुकार चंद्रवंशी , रवि बिंद एवं जितेन्द्र यादव उत्तर कोयल नहर कार्यालय , औरंगाबाद के अधीक्षण

अभियंता सह नोडल पदाधिकारी अर्जून प्रसाद एवं नवीनगर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार के ‌साथ शिष्टमंडल वार्ता किए । वार्ता के दौरान पदाधिकारियों ने ‌मोर्चा के साथियों को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह में उत्तर कोयल नहर का पानी जी०टी०रोड से नीचे गया एवं औरंगाबाद जिले के क्षेत्रों में पहुंच जाएगा । उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर कोयल नहर के मुख्य शाखा में एवं नवीनगर प्रखंड क्षेत्र में कंक्रीट लाइनिंग कार्य एवं 211 R D पर C R Gate बनाने के कार्य चल रहे थे , लेकिन नहर में पानी छोड़े जाने के कारण वे कार्य बंद कर दिए गए हैं । वे कार्य अब बरसात के बाद किए जाएंगे । मोर्चा के साथियों ने इसमाइलपुर रेलवे स्टेशन से पुरब अंगरा शाखा नहर पर रेल पुल निर्माण को लेकर डी० आर०एम०, मुगलसराय से विभागीय स्तर पर प्रयास करने पर जोर दिया । नोडल पदाधिकारी अर्जून प्रसाद विभागीय स्तर पर प्रयास कर रेल पुल बनाने का आश्वासन दिए । मोर्चा के साथियों ने उत्तर कोयल नहर का पानी अंतिम छोर तक पहुंचाने हेतु हमेशा प्रयासरत और चौकस रहने का निर्णय लिया है ।