तजा खबर

उर्दू म० विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर संपन्न


औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


आज औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित उर्दू म० विद्यालय नावाडीह में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा किशोर न्याय परिषद और पाक्सो अधिनियम पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार, पारा विधिक सेवक रुपा कुमारी 1, प्रधानाध्यापक राममोहन सिन्हा, शिक्षिका शायरा बानों, आयशा प्रवीण,नागमा तब्सूश, जहां आरा एवं विद्यालय के विद्यार्थियों का भी उपस्थिति रहा। पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार ने पोक्सो एक्ट को बच्चों के हित में बताते हुए कहे कि यौन शौषण और यौन उत्पीडन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का प्रावधान है। जिससे वैसे मानसिकता रखने वालों के बीच भय पैदा हो सके।