तजा खबर

बेघर किये गये दलितों को मिलेगा जमीन : सीओ, फिलहाल आवास निर्माण का कोई प्रस्ताव नहीं : बीडीओ, विकास के साथ न्याय का असलियत आया सामने


अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत जगदीशपुर पंचायत के ग्राम चिंतावन बिगहा वार्ड नम्बर 07 में पिछले सप्ताह पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अतिक्रमण कर बनाये गए दलितों के घर को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया। बरसात के इस मौसम में दलितों को बुल्डोजर से घर ध्वस्त तो कर दिया गया लेकिन अभी तक बेघर हो चुके

बुल्डोजर से ध्वस्त करते मकान

दलितों को स्थापित करने का कारवाई शासन – प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है। फलस्वरूप बरसात के मौसम में बेघर किये गये दलितों को शरण कहां और कैसे मिलेगा यह एक गंभीर मामला है। इस संबंध में कुटुम्बा के सीओ ने ख़बर सुप्रभात को पुछे जाने पर बताये की अभी तक प्रभावित दलितों द्वारा आवासीय भूमि हेतु जमीन नहीं मांगा गया है। यदि उन लोगों द्वारा जमीन मांगा जाएगा तो जमीन चिन्हित कर अवश्य दिया जाएगा। जब पुछा गया कि जमीन पर आवास योजना के तहत आवास भी बनाया जाएगा तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में बीडीओ जानकारी देंगे। जब बीडीओ से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताये की फिलहाल अभी उन लोगों को आवास निर्माण कराने का कोई प्रस्ताव नहीं है। अब सवाल यह उठता है कि बरसात के मौसम में वगैर वैकल्पिक व्यवस्था किये दलितों का मकान तो पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार बुल्डोजर से मकान तो ध्वस्त कर दिया गया लेकिन अभी तक बेघर किये गये दलितों को स्थापित नहीं करने से सामाजिक न्याय, सबका विकास के साथ न्याय करने का दावे का असलियत सामने आ गया है।