तजा खबर

दलितों को किया गया बेघर


अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत चिंतावन बिगहा वार्ड नम्बर 07 में दर्जनों भूमिहीन दलितों को इस बरसात के मौसम में अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर से घर को ध्वस्त कर बेघर कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार

शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन लाव लश्कर के साथ चिंतावन बिगहा पहुंचे और भूमिहीन दलितों को बरसात के मौसम के परवाह किए बगैर झोपड़ीनुमा मकान को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया। जानकारी के अनुसार यह कारवाई पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर किया गया है। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश का यदि स्थानीय शासन – प्रशासन द्वारा अनुपालन तो किया गया लेकिन बिहार सरकार द्वारा उन बेघर हुए दलितों को अभी तक अन्य जगहों पर स्थापित नहीं किया जाना भी एक गंभीर सवाल है। बरसात के मौसम में बर्षा होने पर ये लोग कहां शरण लेंगे इसके लिए भी स्थानीय शासन – प्रशासन को सोचना चाहिए। इस संबंध में वार्ड सदस्य के प्रतिनिधि राकेश पाण्डेय ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार से बेघर हुए दलित भूमिहीनों को अविलम्ब स्थापित करने का मांग किया है।