तजा खबर

गुमशुदगी:लापता या अपहृत पुत्र की बरामदगी लेकर पुलिस से गुहार

नवादा से डी०के० अकेला का रिपोर्ट


नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड के पहाडपुर पंचायत के अन्तर्गत जबाङ गांव से लापता अथवा अपहृत युवक की अविलम्ब बरामदगी को लेकर ही उसके पिता ने कौआकोल थाने में लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई है। जबाङ गांव निवासी विष्णुदेव मांझी ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उनका 23 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार 25 जुलाई को तकरीबन 6 बजे सुबह में घर से शौक जाने को बताकर निकला था। परन्तु काफी देर तक घर वापस लौट कर नहीं आया है।तब उनके सभी परिजनों ने सघन खोजबीन में जूट गये।खोजबीन के क्रम में सारे रिश्तेदारों व हितैषियों से सम्पर्क किये जाने के बावजूद लापता युवक मनोज कुमार का कुछ भी अता-पता नहीं चल सका है। उसके पास रहे मोबाइल नंबर भी बन्द बता रहा है। उक्त घटना से लापता या अपहृत युवक के पूरे परिवार में भयंकर दहशत व कोहराम का माहौल उत्पन्न करके लील जाने के लिए मुँहवाये खङे हैं। पीङित पिता विष्णुदेव मांझी ने अपने पुत्र मनोज कुमार की तत्काल बरामदगी के लिए स्थानीय थाने में आवेदन देकर गुहार लगाई गई है। अगर तत्काल हम जैसे असहाय, गरीब, महादलित को न्यायिक न्यायोचित लाभ नहीं मिला तो अन्ततः मजबूरन जन आन्दोलन के राह पर उतरने को बाध्य हैं। आमरण अनशन से लेकर आत्मदाह जिला समाहरणालय के द्वार पर आयोजित करने के लिए पीङित परिवार उतारू और विवश हैं।