तजा खबर

शीतल पेय जल व्यवस्था का हुआ उद्घाटन


औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

आज शुक्रवार को रमेश प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट औरंगाबाद द्वारा व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के नजदीक कर्पुरी स्मारक के बाहर शीतल पेय जल व्यवस्था शुरू किया गया, जिसका उद्घाटन व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के जिला जज अशोक राज ने फीता काट कर किया,तथा जिला जज द्वारा दो वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर

जिला जज अशोक राज ने अपने सम्बोधन में कहा कि ट्रस्ट द्वारा प्रशंसनीय कार्य किया गया है इस भीषण गर्मी में शीतल पेय जल व्यवस्था से आम आदमी को लाभ होगा,इस नेक कार्य के लिए ट्रस्ट को बधाई दी, ट्रस्ट के सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि दिन प्रतिदिन शहर में पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है ऐसे स्थिति में न्यायालय आने वाले और रमेश चौक आने वाले लोगों के लिए हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी शुद्ध पेयजल व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा कराई गई है, ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन ने कहा कि जिला जज अशोक राज द्वारा उदघाटन से सदस्यों के उमंग और उत्साह बढ़ा है, संस्था द्वारा जिला जज को बुके, मेमेंटो और माला देकर सम्मानित किया गया है, यह संस्था सदैव समाजिक कार्यों में समर्पित रहा है,इस अवसर पर उपस्थित थे जिला विधिज्ञ संघ अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय महासचिव जगनरायण सिंह, पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह,वरीय अधिवक्ता बैजनाथ प्रसाद कर्ण, महाबीर जैन, रामप्रवेश ठाकुर, सतीश कुमार स्नेही, अरूण कुमार,अजय कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, देवकांत, राधेश्याम प्रसाद, रामनरेश प्रसाद,अमित कुमार, शेखर चन्द्र जैन, विनोद ठाकुर, मंटू ठाकुर, गुप्तेश्वर सिंह, विशाल जैन, उदय ठाकुर,राजू सहित अन्य उपस्थित थे।