तजा खबर

लखीसराय : महिला नक्सली रानी कोङा दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तार

नवादा से डीके अकेला का रिपोर्ट



लखीसराय जिले के अन्तर्गत चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बस्ती में अगस्त माह वर्ष 2019 में नक्सलियों द्वारा किये गए दोहरे हत्याकांड के नामजद अभियुक्त महिला नक्सली रानी देवी उर्फ रानी कोङा पुलिस के हथे चढ़ गई। पुलिस ने पिछले मंगलवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। रानी कोङा कांड संख्या 119/19 सहित 7 अलग-अलग नक्सली कार्डो की आरोपी बतायी जा रही है।पुलिस को उसकी तलाश वर्ष 2017 से ही थी। हलांकि रानी कोङा के पति सह गोबरदाहा निवासी विशनदेव कोङा को पुलिस ने दो वर्ष पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वह जमानत पर हैं। रानी कोङा गिरफ्तारी के बाद मंगलवार की दोपहर एसपी पंकज कुमार अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उन्हें प्राप्त सूचना के आधार पर उनके निर्देशन में एसपी अभियान मोती लाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन हुआ और चानन थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया। एस एस बी बन्नूबगीचा के निरीक्षक विसपाल लाल तथा चिता 29 बसुआचक, चानन थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद समेत पुलिस बल द्वारा चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत बासकुन्ड, महुलिया, गोबरदाहा, कोङासी, पंचभूर, गोरधोबा ,जगुआजोर कुंदर आदि जंगली ईलाके में संयुक्त रूप से सघन छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान गोबरदाहा व कोङासी में संदेहास्पद स्थिति एक महिला का मूवमेंट प्रतीत होने पर एलर्ट पुलिस पार्टी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त महिला को पकङ लिया गया। पकङे जाने के बाद पहचान के दरम्यान पता चला कि यह एक चर्चित महिला नक्सली रानी कोङा है।