बारुण ( औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिले के बारुण प्रखंड अंतर्गत कोचाढ पंचायत के पूर्व सरपंच व चर्चित समाजसेवी स्व० बलराम सिंह के धर्म पत्नी व भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील शर्मा के माता शारदा देवी को 24 जुन ( सोमवार) को निधन हो गया। वे लम्बे समय से बीमार चल रही थी। अचानक सोमवार को

उनकी तबीयत बिगड़ी और इलाज के लिए बाहर ले जाने के क्रम में तत्काल राहत के लिए बारुण में प्राथमिक उपचार कराया गया ताकि जैसे ही कुछ राहत मिलने पर बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाया जाएगा। इह बीच उनका निधन हो गया। निधन के समाचार मिलते ही स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गया तथा उनके शुभचिंतक व जानने वालों को अंतिम दर्शन के लिए भीड़ उमड़ने लगा। शारदा देवी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्थानीय लोगों में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दिवंगत आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वे अपने भरा पुरा परिवार छोड़ इस दुनिया से अलविदा हो गए।