तजा खबर

देव के मजदूर का गुड़गांव में लावारिश हालत में मिला शव


औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड अंतर्गत नरची गांव के राजाराम यादव का शव 24 जुन दिन सोमवार को दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव में लावारिश के हालत में मिलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने मोबाइल फोन से खबर सुप्रभात को बताया कि

इसी कम्पनी में काम करते थे राजाराम यादव

नरची गांव निवासी राजाराम यादव लगभग 20 बर्षा से गुड़गांव स्थिति एक निजी कंपनी में काम करते थे। जिनका लावारिश हालत में शव बरामद हुआ है। परिजनों ने मौत के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं होने का बात बताया है। हालांकि परिजनों का प्रथम दृष्टया कंपनी के प्रबंधन पर मौत के लिए जिम्मेवार होने का आशंका जताया जा रहा है। पुछे जाने पर परिजनों ने बताया कि गांव नरची के ही एक अन्य युवक गुड़गांव में ही रहकर मजदूरी करता है ने मौत और लावारिश हालत में शव बरामद होने का जानकारी दी है। जानकारी के बाद परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है तथा घरों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार परिजन शव को घर लाने के लिए गुड़गांव रवाना हो गए हैं।