तजा खबर

दिवंगत अधिवक्ता नाग्रेन्द्र कुमार सिंह को दी गई श्रद्धांजलि


औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद में एक शोक सभा आयोजित कर दिवंगत अधिवक्ता नाग्रेन्द्र कुमार सिंह को श्रद्धांजलि दी गई है, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि सर्वप्रथम उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि 1990 से विधि व्यवसायी अच्छे,सरल स्वभाव के पूर्व में जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के कार्यसमिति सदस्य रहे नागेंद्र कुमार सिंह वर्तमान में नोटरी पब्लिक भी थे, उपस्थित सभी अधिवक्ताओ ने दो मिनट के मौन रखकर उनके आत्मा के शान्ति की प्रार्थना की और आज सर्वसम्मति से न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया इस कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय और संचालन महासचिव जगनरायण सिंह ने किया उपस्थित थे लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, पूर्व महासचिव नागेंद्र सिंह, योगेन्द्र प्रसाद योगी, कामता प्रसाद सिंह, प्रदीप कुमार, विश्वनाथ सिंह, सत्येन्द्र सिंह, यमुना प्रसाद सिंह, दिलीप सिंह,पवन सिंह, प्रदीप सिंह, ओमप्रकाश सिंह सुजीत सिंह, अशोक सिंह, अनील सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।