तजा खबर

अम्बा व बंदेया थाना क्षेत्र में शराब सहित तीन बाइक जप्त, दो युवक गिरफ्तार


औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


जिले के अम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत संडा मोड़ के पास तीन बाइक से 135.36ली० झारखंड निर्मित देशी टनाका शराब बरामद किया गया तथा मामले में एक युवक नरेन्द्र पासवान पिता भीक्षण पासवान ग्राम संडा थाना कुटुम्बा को गिरफ्तार

कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार तीन बाइक और एक युवक गिरफ्तार होने से जहां चर्चा का बाजार गर्म है वहीं शराब कारोबारियों में फिलहाल हड़कंप मच गया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार बंदेया थाना क्षेत्र में o5 ली० देशी

महुआ शराब के साथ चपरा निवासी चंदन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दोनों मामले में मद्द निषेध के धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जारही है।