तजा खबर

मनाया गया 19 वां पुण्य तिथि

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

आज शिव शिष्यता के जनक साहब श्री हरीन्दानंद जी की पत्नी मां दीदी राजमणि नीलम आनन्द जी 19 वां पुण्यतिथि पर शिवशिष्य परिवार के सौजन्य से प्रसिद्ध बुढ़वा महादेव मंदिर औरंगाबाद के परिसर में श्रद्धांजलि माल्यार्पण के साथ शिवगुरु भजन और शिवचर्चा के माध्यम से उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाई बलिराम सिंह, ओंकार सिंह अधिवक्ता, संजय कुमार अधिवक्ता, रामजीत सिंह अधिवक्ता, उपाध्यक्ष रामोतार, प्रदीप, कमलेश, कृष्णा, मुन्ना, गुरु बानो सुनीता,रूबी,उषा,बेबी, आराधना सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे जो भीषण गर्मी के बावजूद घंटों भक्ति रस में डूब कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किए,