तजा खबर

मारपीट मामले में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

16 जून को पुलिस अधीक्षक महोदया औरंगाबाद के निर्देशन में उपहारा थाना कांड संख्या-54/24 दिनांक-03.06.24 मे मारपीट कांड प्रथामिक अभियुक्त 1. आल्हा चौबे उर्फ

शिवदीप चौबे पिता स्व० भूषण चौबे 2. रविकांत चौबे 3. सूर्यकांत चौबे दोनों पिता शिवदीप चौबे सभी ग्राम हमीदनगर थाना उपहारा जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं ।