अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
11 जून को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक अपराधकर्मी किसी घटना को अंजाम देने के लिये अवैध आग्नेयास्त्र के साथ रफीगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिंधी बुर्जुग निवासी अपने रिस्तेदार अशोक यादव के घर पर आया है। प्राप्त सूचना उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, सदर औरंगाबाद के नेतृत्व में STF रफीगंज और औरंगाबाद

थानाध्यक्ष कासमा, पौथु एवं रफीगंज को सशस्त्र बल के साथ सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु भेजा गया। उपरोक्त टीम सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु सिंधी बुर्जुग निवासी अशोक यादव पिता-स्व० देवलाल यादव के घर गये। जहाँ पर घर में उपस्थित एक व्यक्त्ति पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस बल के द्वारा संदेह के आधार पर पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया एवं जमा तलाशी दो स्वतंत्र साक्षियों के समक्ष लिया गया तो पकड़ाये व्यक्ति के पास से एक अवैध देशी कट्टा, जिंदा कारतूस एवं मोबाईल बरामद हुआ। जिसके संबंध में रफीगंज थाना कांड संख्या-231/24, दिनांक-11.06.24, धारा-25 (1-बी) ए/26 शस्त्र अधिनियम प्रतिवेदित कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
बरामद प्रदर्श का विवरणीः- 1 देशी कट्टा, 2 बारह बोर का जिंदा कारतूस, एक INFINIX कंपनी का मोबाईल
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी का नाम/पदनाम
पु०अ०नि० गुफरान अली, 2 थानाध्यक्ष रफीगंज, पु०अ०नि० ईमरान आलम, थानाध्यक्ष कासमा थाना, पु०अ०नि० आकाश कुमार, थानाध्यक्ष पौथू थाना, STF & Arg Aurangabad टीम 5. सि0/43 नीरज कुमार, सशस्त्र बल रफीगंज, सिं०/1060 मनीष कुमार, सशस्त्र बल रफीगंज, सि0/1668 सुबोध कुमार, सशस्त्र बल रफीगंज।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
विकास कुमार, उम्र 27 वर्ष, पिता रामचन्द्र यादव, सा० दलबिगहा, थाना-पौथू, जिला-औरंगाबाद।