अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, सुकुल राम द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर सभी इन्शुरेंस कम्पनी के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ अपने प्रकोष्ठ में अपराह्न 12.00 बजे एक बैठक किया गया जिसमें बीमा
कम्पनी के पदाधिकारियों के साथ-साथ इन्शुरेंस कं0 से सम्बन्धित अधिवक्ता
रसिक बिहारी सिंह,
रजनी वल्लभ प्रसाद सिंह, अरूण तिवारी, धनन्जय शर्मा, तथा अन्य ने भाग लिया तथा नेशनल बीमा कम्पनी के प्रबन्धक ज्ञानेन्द्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत में हुए निष्पादन से ज्यादा वादों का निष्पादन कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आष्वासन दिया। सचिव द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को स्वयं से ही लक्ष्य निर्धारित करते हुए इसे क्रियान्वित करने के लिए कहा गया। आगामी 13 जुलाई, को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत मोटर दुर्घटना वाद के निष्पादन में पूर्ण सफल हो इसके लिए पूर्ण सहयोग करने का भरोसा बेठक में दिया गया। सचिव द्वारा बताया गया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए एक माह समय शेष है, जिसके कारण जिला विधिक सेवा प्राधिकार हर संभव प्रयास कर रहा है कि अधिक से अधिक मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादित कराया जा सके इस कारण युद्धस्तर पर तैयारियाॅं की जा रही है। आपके सहयोग से मोटर दुर्घटना वाद का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से होता है तो पीड़ित को आर्थिक सहयोग के साथ-साथ उनके जीवन को पुनः पटरी पर लाने में सहायक होगा इसी विष्वास के साथ आपको लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करना है। सचिव द्वारा आम जन से भी अपील किया गया गया कि 13 जुलाई को आयोजित आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक आमजन लाभ उठायें। किसी भी व्यक्ति को अपने सुलहनीय वाद का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में करवाना चाहते हैं तो किसी भी कार्य दिवस में जिला विधिक सेवा प्राधिकार में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।