तजा खबर

छत्तीसगढ़ से युवक का शव पहुंचते ही मचा कोहराम, शोक में डुबे ग्रामीण

नबीनगर (औरंगाबाद) संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड अंतर्गत चांदगढ़ पंचायत के दरमी खुर्द 25 वर्षीय युवक प्रशान्त का छत्तीसगढ़ से शव पहुंचते ही घर में गांव में कोहराम मच गया वहीं परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। बताते चलें कि प्रशान्त का एक साल पहले शादी हुई थी और छः माह के एक बेटी भी है। शादी के

एक शाल बाद ही यदि किसी महिला का सुहाग उजड़ जाए और छः माह में ही किसी अबोध बालक का पिता का शाया उठ जाए तो इससे बड़ा दुर्दिन एक सभ्य समाज के लिए और क्या हो सकता है। प्रशान्त का शव जैसे ही घर पहुंचा तो ग्रामीणों एवं परिजनों में कोहराम मच गया। पत्णी के चित्कार से हर लोगों के चेहरे पर जहां गम एवं आंखों में आंसू छलकते देखा जा रहा था वहीं छः वर्षीय बच्ची को क्या बोध की आज हमारे सर से पिता का साया सदा के लिए उठ गया है। घटना के संबंध में मृतक के पिता परमेश्वर सिंह ने खबर सुप्रभात प्रतिनिधि को बताये की प्रशान्त छत्तीसगढ़ में ट्रक चलाता था और सोमवार को उसे सड़क दुर्घटना में मौतें हो गया। प्रशान्त के शव जैसे ही दरमी खुर्द गांव पहुंचा आस पास के गांवों से भी सैंकड़ों लोग प्रशान्त के घर पहुंचे और नम आंखों से अंतिम बिदाई दिये। उपस्थित ग्रामीणों ने सरकार से आपदा प्रबंधन से मृतक के आश्रित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का भी मांग किया है।