तजा खबर

साल के सबसे बड़ा लोक अदालत 13 जूलाई को : सतीश स्नेही

अम्बुज कुमार ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा

पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि 09 मार्च 2024 के बाद साल की सबसे बड़ी लोक अदालत 13 जूलाई 2024 को व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद और अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर में बड़ी संख्या में न्यायालय के सुलहनीय आपराधिक मामलों और पारिवारिक मामलों की निपटाए जाने की सम्भावना है जिसके लिए सैकड़ों के संख्या में पक्षकारों को नोटिस भेजा गया है और अभी भी भेजा जा रहा है।