तजा खबर

आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में


अम्बुज कुमार ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल एवं टंडवा थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के आदेशों कई कांड के नामजद अभियुक्त एवं वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक

हिरासत में भेज दिया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना कांड संख्या 170/24 के नामजद अभियुक्त वीरेन्द्र कुमार

सिंह पिता सरयू सिंह ग्राम मंजूराही एवं एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं टंडवा थाना कांड संख्या 31/24 दिनांक 10.6.24 के नामजदगी अभियुक्त को मद्द निषेध अधिनियम के तहत विवेक सिंह पिता उपेन्द्र सिंह ग्राम बेल्ला कुशा थाना नबीनगर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।