तजा खबर

आज शाम सात बजे लेंगे नरेन्द्र मोदी पीएम का शपथ, 10 मंत्री को भी शपथ लेने की संभावना, विपक्ष ने ठुकराया निमंत्रण

नई दिल्ली संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा

आज 9 जुन को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में नरेंद्र दास मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का शपथ शाम सात बजे लेंगे। इसके अलावे 10 केन्द्रीय मंत्री के रुप में भी शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी

के अनुसार पी चंद्रशेखर, राम मोहन नायडू , एच डी कुमार स्वामी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, प्रह्लाद जोशी, अमित शाह, अनुप्रिया पटेल,जीतन राम मांझी,जयंत चौधरी को शपथ लेने के लिए चर्चा है। शपथग्रहण समारोह में अनेकों देशी विदेशी हस्तियां मौजूद रहेंगे वहीं विपक्ष शपथग्रहण समारोह से अलग रहेगा।