तजा खबर

प्रदेश अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित सांसद को दी बधाई , किया उम्मीद

औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा

अपने प्रदेश बिहार से लोकसभा सीट से चुनाव जीते उम्मीदवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मानवाधिकार फाउन्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0शारदा शर्मा ने कहा है कि प्रदेश के जनता ने अपना जनमत देकर संसद भेजा है इसलिए इनके विश्वास और भरोसे पर खरा उतरने का कार्य करेंगे।खास कर औरंगाबाद लोकसभा के विजेता उम्मीदवार अभय कुमार सिंह उर्फ अभय कुशवाहा और काराकाट लोकसभा सीट से विजेता उम्मीदवार राजाराम सिंह पर इन क्षेत्र की जनता विशेष भरोसा की है क्योंकि ये दिनों क्षेत्र मेरे जिला और लोकसभा क्षेत्र में आते है इसलिए ईस क्षेत्र के जनता के हक एवम हकुक के लिए संसद में प्रस्ताव लाने का कार्य आवश्य करेंगे।आपके जीत के लिए एक बार पुनः बधाई और शुभकामनाएं।