तजा खबर

कासमा थाना में हुई शांति समिति की बैठक

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

8 मई को पुलिस अधीक्षक महोदया औरंगाबाद के निर्देशन में कासमा थानाध्यक्ष द्वारा अगामी मुहर्रम पर्व को मद्देनजर

जिला के कासमा थाना परिसर में शांति समिति बैठक का आयोजन आमजनों के साथ किया गया। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी गणमान्य उपस्थित रहे।