तजा खबर

स्थानीय अधिकारियों के सरंक्षण में घपला – घोटाला का खेल, जिलाधिकारी से जांच कराने की मांग

अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा



औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के ग्राम पंचायत परता अंतर्गत सोबर्षा निवासी राजीव कुमार एवं नवीन तिवारी ने जिलाधिकारी औरंगाबाद को आवेदन देकर परता पंचायत के सोनवर्षा गांव में नाली के निर्माण व ढकन के नाम पर मुखिया शयाम बिहारी पासवान, पंचायत सचिव तथा दलालों द्वारा मिली भगत कर लाखों रुपए का घपला घोटाला करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को दिए

गए आवेदन में उल्लेख है कि योजना संख्या ०03/2021-22 जिसका प्राकलित राशि 7,,37,900 है का बोर्ड तो लगा दिया लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पुरा नही हो सका है। आवेदन में उल्लेख है कि योजना मद्द के राशि का बंदरबांट निर्भीकता पूर्वक किया गया है तथा शिक़ायत करने और पुछे जाने पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा में फंसाने का धमकी दी जाती है। मुखिया द्वारा यह भी कहा जाता है कि आप लोग को जहां जाना है जाएं। सांसद विधायक जिला से लेकर प्रखंड और पुलिस प्रशासन तक मेरा आदमी है और मेरा कुछ नहीं बीगडेगा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन का प्रती पुलिस अधीक्षक व एसडीपीओ सदर औरंगाबाद को भी दिया है।