तजा खबर

दाउदनगर व औरंगाबाद में मासिक अपराध का समीक्षा बैठक संपन्न : एसपी

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

7 मई को पुलिस अधीक्षक महोदया औरंगाबाद की अध्यक्षता में जिला के योजना भवन में जिला स्तरीय मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई , जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -2, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दाउदनगर, पुलिस

औरंगाबाद में आयोजित बैठक

उपाधीक्षक(रक्षित),पुलिस उपाधीक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक (मु-1), पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना, जिला के सभी अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में पुलिस अधीक्षक, महोदया औरंगाबाद के द्वारा निम्न विषयों पर निर्देश दिये गये :- Misson @75 के अनुरुप कांडों का ससमय निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया,

दाउदनगर में आयोजित बैठक

गश्ती समीक्षा एवं निर्देश, प्रत्येक दिन इकाई से वाहन चेकिंग बैंक चेकिंग पेट्रोल पम्प की चेकिंग करने हेतु आदेशित किया गया, अवैध खनन/परिवहन के विरुद्ध सतत छापामारी करने, मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत निरंतर छापामारी करने, काण्डों का निष्पादन की समीक्षा एवं निर्देश, भूमि विवाद से संबंधित मामलों निवारण हेतु निर्देशित किया गया, शस्त्र सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया, अनुoजाo/जनo जाo से संबंधित कांडो की समीक्षा एवं निर्देश,अन्य विविध विषयों पर एक अन्य जानकारी के अनुसार  पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01के द्वारा अनुमण्डल स्तरीय मासिक अपराध समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में किया गया। इसमें अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष एवं अंचल पुलिस निरीक्षक उपस्थित रहे। बैठक में निम्न निर्देश दिए गए:- अवैध बालू चोरी पर छापेमारी करने, शराब संबंधित छापेमारी करने, Misson 75 के अनुरूप कांडो का ससमय निष्पादन करने, महिला और बालकों से संबंधित अपराधों पर त्वरित अनुसंधान करने, वारंट/कुर्की का त्वरित निष्पादन करने, अन्य विविध विषय, क्षेत्र में police presence बढ़ाने,Community policing, SC/ST मामलों का त्वरित अनुसंधान पूर्ण करने।