तजा खबर

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा का तैयारी अंतिम चरण में


अम्बा (औरंगाबाद) अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा


औरंगाबाद बाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बा -हरीरगज एन एच 139किनारे एरका गांव में श्री लक्ष्मी म हानारारण यज्ञ सह भागवत कथा का तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुका हूं है। यज्ञ के लिए पंडाल एवं भव्य यज्ञशाला का

निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में यज्ञ समिति द्वारा बताया गया कि 07जून से 13 जुन तक भागवत भाष्कर स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में संपन्न होगा।इस अवसर पर हुलासगंज के मठाधीश हरेरामाचार्य , बृंदावन से सोनम ब्यास जी एवं कुन्ती देबी जी के मुखारविंद से प्रवचन संपन्न होगा तथा रात्रि 10 बजे से बृंदावन से पधारे कलाकारों द्वारा राशलिला का भी आयोजन किया जाएगा।