तजा खबर

दो माह में पुलिस एवं उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता : एसपी

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले में पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा 16 मार्च 2024 से 27 मई 2024 तक चलाए गए शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने मिडिया के माध्यम से 28

मई को श्वेत पत्र जारी करते हुए बताये की देशी शराब 37373,12 लीटर विदेशी शराब 3790,02 लीटर कुल 41113,14 लीटर गांजा 14,05 केजी, 0.79 ब्राऊन सुगर, 1517.416 केजी डोडा जिसका मूल्य 2,91,92,950.8 करोड़ इसके अलावे 574050 लीटर जावा महुआ विनष्ट किया गया एवं 57 भट्ठी ध्वस्त किया गया।