तजा खबर

कासमा थाना क्षेत्र में बाइक सहित शराब के साथ युवक गिरफ्तार

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

25 मई को कसमा थाना अंतर्गत चिरैना मोड़ के पास से कुल-40 लीटर देसी चुलाई शराब एवं 01 मोटरसाइकिल सहित शराब

तस्कर छोटू कुमार पिता-विजय दास ग्राम-जबरा थाना-हंटरगंज जिला-चतरा राज्य-झारखंड को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।