तजा खबर

जिला जज ने किया मंडल कारा का निरीक्षण, आहार का भी किया जांच

औरंगाबाद से अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अशोक राज द्वारा आज मण्डल कारा, औरंगाबाद का औचक निरीक्षण किया गया। जेल के निरीक्षण में जिला जज द्वारा जेल में मौजूद बुनियादी व्यवस्था को देखा गया। जिला जज द्वारा मण्डल कारा औरंगाबाद में बन्दियों को उपलब्ध कराएं जा रहे आहार, भोजन, स्वच्छता आदि के सम्बन्ध में विशेष

निरीक्षण करते हुए जेल प्रशासन को कई आवश्यक निर्देशा दिया। जिला जज ने जेल प्रशासन को स्पस्ट निर्देश दिया का बन्दियों को मिलने वाली आहार और भोजन को गुणवत्ता में कोई भी कमी न हो और इसके साथ साथ उनके द्वारा जेल में स्चच्छता और साफ सफाई और बन्दियों के स्वास्थ्य की परस्पर निगरानी पर विशेष ध्यान देने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया। इसके साथ साथ जिला जज ने जेल में मिलने वाली अन्य सुविधाओं के साथ साथ बन्दियों के समस्याओं से अवगत हुए और तत्काल निदान करने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा बन्दियों को हर सम्भव विधिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश भी जेल प्रशासन को दिया। जिला जज द्वारा जेल निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री सुकुल राम भी मौजूद रहें। सचिव द्वारा सभी कैदियों से उनके विधिक प्रतिनिधित्व के लिए अधिवक्ता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया गया। विदित है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जेलों में प्रदान किये जाने वाले आहार, भोजन, स्वच्छता के सम्बन्ध में विशेष निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है इस क्रम में कारा का औचक निरीक्षण का क्रम जारी रहेगा।