तजा खबर

समाजिक सदभावना और आपसी सौहार्द हमारा मौलिक कर्तव्य : ललन बैठा, पूर्व मुखिया

अम्बा (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत संडा के पूर्व मुखिया ललन बैठा ने खबर सुप्रभात से औपचारिक बातचीत में कहा कि मैं जनप्रतिनिधि के अलावे समाजिक कार्यकर्ता हूं। उन्होंने कहा कि मैं 2006-11तक संडा पंचायत के मुखिया जनता के आशीर्वाद और स्नेह से बना था। मैं अपने पूर्वजों से संस्कार प्राप्त किया हूं और

समाजिक तानाबाना के अनुसार सदैव समाजिक सौहार्द तथा आपसी भाईचारा का निर्वहन करते रहा हूं। जब मैं पंचायत का मुखिया था उस वक्त भी और आज भी अपने पुस्तैनी कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा हूं। पंचायत के जब मुखिया बना तब भी मैं पैदल और बाइक से चलाता था और आज भी पैदल और बाइक से चलाता हूं। जनता के पैसा का न तो दुर्पयोग किया और नहीं योजनाओं को भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ाया। जनशिकायत को हमेशा प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का भरपूर प्रयास किया और कभी भी किसी को नहीं प्रताड़ित किया और नहीं अपमानित किया। पक्ष – विपक्ष के भावना को हमेशा सम्मान करते हुए सामाजिक शौहार्द और भाईचारा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। पूर्व मुखिया ललन बैठा परता गांव में एक समाजिक क्रिया कलाप में पहुंचने पर खबर सुप्रभात से औपचारिक बातचीत में उक्त बातें कहते हुए समाज के सभी वर्गों से सहयोग का अपील किया है।