तजा खबर

काम करनें के दरम्यान टावर से गिरकर हुई मजदुर की मौत

मदनपुर से सुनील सिंह की रिपोर्ट

रोटी जिंदा रहनें के लिय जरूरी है ।रोटी की जुगाड़ एवं परिवार के भरण–पोषण के लिए पैसा जरूरी है ।यही सोंचकर मदनपुर थाना क्षेत्र के 35 वर्षिय उदय राम गाँव वाले अन्य मजदूर के साथ टावर लगानेंवाली कम्पनी में काम करनें झारखंड़ राज्य के लातेहार गया ।बिगत् कई माह से मृतक उदय राम टावर लगानें का काम लातेहार में कर रहा था ।कल गुरूवार के दिन टावर बनानें के लिए उपर चढ़कर काम करही रहा था तभी कोई चुक हे गई और उदय राम 50-60 फिट की ऊँचाई से नीचे गिर गया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।गुरूवार की रात मृत उदय राम का शव पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गाँव नोनियाडीह कंपनी की गाडी से जैसे ही पहुँचाया गया।खवर सुनते ही गाँव में चिख-पुकार मच गया ।सवों के मुँह से यही कहते सुना गया कि अब परिवार वालों को रोटी कौन देगा ?