तजा खबर

दो आरोपितों को ढिबरा पुलिस ने किया गिरफतार

अम्बा कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

ढिबरा थाना काण्ड संख्या 22/24 दिनांक- 11/05/24 धारा-341/323/354/354(A)/504/506/509/34 भा.द.वि एवं 8/12 पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त 1. सदाम हुसैन पिता अमीर हसन 2. मोहम्मद वकील अहमद उर्फ बंटी पिता अब्दुल रशीद दोनों ग्राम बालूगंज थाना ढिबरा जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापान हेतु भेजा गया।