केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात समाचार सेवा
गया लोकसभा क्षेत्र से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 28 मार्च को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में नामांकन करेंगे। इश आशय के जानकारी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के प्रदेश सचिव रीना सिंह ने खबर सुप्रभात को मोबाइल फोन पर दी
है। रीना सिंह के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद गया गांधी मैदान में एक जनसभा का आयोजन करेंगे। उन्होंने आगे बतायी की नामजदगी के पर्चा दाखिल करने तथा जनसभा को सफल बनाने के लिए पार्टी तथा घटक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा अभी से युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है।