तजा खबर

खनवां में बिहार केशरी का 63वीं पुण्यतिथि संपन्न

नवादा से डी०के० अकेला का रिपोर्ट

नवादा जिले के नरहट प्रखंड में खनवां ग्राम में बिहार केशरी व बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डाक्टर श्रीकृष्ण सिंह (श्रीबाबू) की63वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम का शुरुआत बिहार केशरी के प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कृष्ण सिंह मंच के अध्यक्ष कुश कुमार भाष्कर ने कहा कि श्री बाबू ग़रीबों के असली मसीहा थे।जात-पात से ऊपर उठकर काम किया।

चर्चित देवघर मंदिर में प्रवेश करवाया।बिहार में कुछ कल कारखाने लगवाये।श्री बाबू बिहार के निर्माता और औद्योगिक क्रान्ति के जनक के रूप में गर्व से जाने जाते हैं। सामाजिक विषमता को मिटाने भरपुर सार्थक सहयोग किये।
उक्त पुण्यतिथि के सुअवसर पर उपस्थित लोगाें द्वारा श्री बाबू को एकजुट एक स्वर से भारत रत्न देने की पुरजोर मांग उठी। साथ ही नरहट प्रखंड को अनुमंडल बनाने की मांग जोर पकड़ने लगा है। मौके पर देवेन्द्र शर्मा, पूर्व मुखिया शंकर रजक ,परमानन्द भाष्कर, तनिक सिंह, पप्पू सिंह, प्रधानाध्यापक अखलाक गौहर ,प्रसून दीक्षित मुकेश कुमार समेत सैकडों छात्र नौजवान 63वी पुण्यतिथि में शामिल
थे ।