अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
2 जनवरी (मंगलवार) को सोशल मीडिया पर हाथ में हथियार लेकर चार व्यक्तियों का नववर्ष जश्न मनाते हुए डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो का सत्यापन पश्चात ज्ञात हुआ कि जयप्रकाश यादव पिता राजेन्द्र यादव, अनुराग यादव पिता अर्जुन यादव, नितिन कुमार पिता

भीम यादव, पवन कुमार पिता पिता देवनंदन यादव सभी ग्राम फेसर थाना फेसर जिला औरंगाबाद वायरल वीडियो में हैं। पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निर्देशन में पु०अ०नि० अफरोज खान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर छापामारी किया गया तो जयप्रकाश यादव एवं अनुराग यादव के घर से एक-एक नाली देशी रायफल बरामद हुआ। चारों आरोपी को गिरफ्तारी हेतु निरंतर छापाहमारी की जा रही है।