अम्बा ( औरंगाबाद) ख़बर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के अम्बा स्थित हरदता बिद्युत सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति ब्यवस्था फिर चरमराने लगा है। एक सप्ताह से लगातार अघोषित बिजली कटौती आम लोगों को परेशान कर रखा है। अघोषित बिजली कटौती का सर्वाधिक अशर किसानों तथा बच्चों के पठन-पाठन पर पड़ रहा है। इस

संबंध में कई किसानों ने कहा कि इस क्षेत्र में सिंचाई के लिए किसानों का एक मात्र बिजली ही सहारा है। लेकिन एक सप्ताह से बिजली का आंख मिचौली कृषि कार्यों को प्रभावित कर रहा है वहीं बच्चों को शैक्षणिक कार्य भी प्रभावित हो रहा है। समाचार लिखे जाने तक आज मंगलवार के मध्य रात्रि से बिजली गुल है और पुरे रात अम्बा थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाका अंधेरे में डूबा हुआ है। लेकिन इसकी चिंता नहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि को है और नहीं तथा कथित समाज सेवियों को। फलस्वरूप बिजली के आंख-मिचौली का खेल लगभग एक सप्ताह से जारी है।