देव/अम्बा /कुटुम्बा/माली (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले में मुख्य सड़कों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बने सड़कों पर बिजली के खंभे से स्पीड ब्रेकर जगह-जगह बना दिया गया है। बिजली के खंभे से बने स्पीडी ब्रेकर जानलेवा साबित हो रहा है। जानकारी के अनुसार देव प्रखंड के एरौरा गांव के समीप मुख सड़क पर बने बिजली के खंभे से स्पीड








ब्रेकर में टकराकर एक बाइक अनियंत्रित हो गया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे एक बाइक सवार संजय कुमार सहित दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया जहां चिकित्सकों ने संजय को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल दो अन्य को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। बता दें कि जिले में जगह-जगह मुख्य सड़कों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बने संपर्क पथो पर बिजली के खंभे से तथा अन्य मेंटल से स्पीड ब्रेकर बना दिया गया है। फलस्वरूप आए दिन दुर्घटना के प्रबल संभावना बना रहता है। आश्चर्य तो यह है कि इन पथों से आए दिन अधिकारियों तथा पुलिस वाहनों को आना जाना लगा रहता है लेकिन अवैध रूप से बने स्पीड ब्रेकर को नजर अंदाज किया जा रहा है। अम्बा थाना क्षेत्र के संडा – बालूगंज पथ, भलुआडी खुर्द – परता भया बलिया पथ, कुटुम्बा थाना क्षेत्र के कुटुम्बा – माली पथ, माली थाना क्षेत्र के माली – औरंगाबाद पथ पर दर्जनों अबैध स्पीड ब्रेकर बने हुए हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन इन अबैध स्पीड ब्रेकरों को नजर अंदाज कर रही है।