औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
एक तरफ पुरे जिला वासियों द्वारा नवबर्ष का जश्न मनाय जा रहा था। हर वर्ग में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा था तो दूसरी तरफ अचानक शोक के खबर भी आने लगा। जानकारी के अनुसार औरंगाबाद ब्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता कपिलदेव प्रसाद सिंह के निधन से उनके आश्रित परिजनों, सुभेक्षुओ तथा अधिवक्ता समाज में शोक का लहर








दौड़ गई। अधिवक्ता के निधन से शोकाकुल जिलाविधीक संघ 2 जनवरी (मंगलवार) को जिलाविधीक संघ के केन्द्रीय कक्ष में शोक सभा आयोजित करने का घोषणा किया है। तथा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जिला जज तथा तीन न्यायाधीशों का सम्मान समारोह भी अब 2जनवरी (मंगलवार) के बदले अब तीन जनवरी ( बुधवार) को होने का कयास लगाया जा रहा है। उक्त जानकारी पैनल अधिवक्ता शतीश स्नेही ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।