पटना संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
न्यू ईयर को लेकर पटना पुलिस अलर्ट मोड पर है। ए एसपी सदर स्वीटी सहरावत ने पटनावासियों से अपील करते हुए कहा है कि नए साल में यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। होटल और मार्केट में बढ़ती भीड़ को लेकर पेट्रोलिंग क्विक मोबाइल की गस्ती रहेगी। साथ ही डायल -112 कि तैनाती रहेगी। होटलों में जांच की जाएगी। बाइकर्स और हुडदंगियों पर विशेष नजर रहेगी। सादे लिबास में पुलिस गश्ती करेगी।