अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
पुलिस महानिरीक्षक मगध प्रक्षेत्र, गया द्वारा पिछले कुछ समय से हसपुरा थाना क्षेत्र में असमाजिक तत्वों द्वारा कारित घटनाओं के संबंध में दर्ज कांडो की समीक्षा की गई और इस संबंध में गठित एसआईटी को घटना के त्वरित उद्भेदन हेतु

सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही हसपुरा के स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक, शांति समिति के सदस्यों इत्यादि के साथ बैठक को गई और उन्हें स्थानीय प्रशासन को सटीक जानकारी देने, अनुसंधान में सहयोग करने की बात

की। और घटना के संबध में सही जानकारी पुलिस को देने पर 50,000 रूपये की राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित एसआईटी के द्वारा घटना के उद्भेदन हेतु हर संभव कारवाई की जा रही है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।